Listen & view Lata Mangeshkar & Mohammed Rafi - O Janewale Sun Zara lyrics & tabs

Track : O Janewale Sun Zara

Artist : Lata Mangeshkar & Mohammed Rafi

Album : The Golden Collection: Duets, Volume III

O Janewale Sun Zara by Lata Mangeshkar & Mohammed Rafi from album The Golden Collection: Duets, Volume III

Duration : 3 minutes & 31 seconds.

Listener : 1 peoples.

Played : 1 times and counting.

जानेवालों ज़रा मूड के देखो मुझे,
एक इंसान हूँ, मैं तुम्हारी तरह
जिसने सब को रचा अपने ही रूप से,
उसकी पहचान हूँ, मैं तुम्हारी तरह
इस अनोखे जगत की मैं तकदीर हूँ
मैं विधाता के हाथों की तसवीर हूँ, एक तसवीर हूँ
इस जहाँ के लिये, धरती माँ के लिये,
शिव का वरदान हूँ, मैं तुम्हारी तरह
मन के अंदर छिपाये, मिलन की लगन
अपने सूरज से हूँ एक बिछड़ी किरण
फिर रहा हूँ भटकता मैं यहा से वहा,
और परेशान हूँ मैं तुम्हारी तरह
मेरे पास आओ, छोडो ये सारा भरम
जो मेरा दुख वही हैं तुम्हारा भी गम
देखता हू तुम्हे, जानता हू तुम्हे,
लाख अनजान हूँ, मैं तुम्हारी तरह

Similar Tracks of O Janewale Sun Zara( Lata Mangeshkar & Mohammed Rafi )

Loading Time :0.19927597045898mem :1835008