Listen & view Mohammed Rafi & Lata Mangeshkar - Yunhi Tum Mijh Se Baat Karti Ho lyrics & tabs

Track : Yunhi Tum Mijh Se Baat Karti Ho

Artist : Mohammed Rafi & Lata Mangeshkar

Album : The Premium Collection

Yunhi Tum Mijh Se Baat Karti Ho by Mohammed Rafi & Lata Mangeshkar from album The Premium Collection

Duration : 4 minutes & 16 seconds.

Listener : 1 peoples.

Played : 5 times and counting.

यूँही तुम मुझ से बात करती हो,
यूँही तुम मुझ से बात करती हो,
यूँही तुम मुझ से बात करती हो,
या कोई प्यार का इरादा है
अदायें दिल की जानता ही नहीं,
अदायें दिल की जानता ही नहीं,
मेरा हमदम भी कितना सादा है
यूँही तुम मुझ से बाते करती हो
रोज आती हो तुम खयालों में,
रोज आती हो तुम खयालों में,
जिंदगी में भी मेंरी आ जाओ
बीत जाये ना ये सवालों में,
इस जवानी पे कुछ तरस खाओ
हाल-ए -दिल समझो सनम,
हाल-ए -दिल समझो सनम,
कहेंगे मुंह से ना हम
हमारी भी कोई मर्यादा है
अदायें दिल की जानता ही नहीं,
मेरा हमदम भी कितना सादा है
यूँही तुम मुझ से बाते करती हो
भोलेपन में है वफा की खुशबू,
भोलेपन में है वफा की खुशबू,
तुझ पे सब कुछ ना क्यों लूटाऊ मैं
मेरा बेताब दिल ये कहता है,
तेरे साये से लिपट जाऊं मैं
मुझ से मेल तेरा,
मुझ से मेल तेरा,
ना हो एक खेल तेरा
ये करम मुझ पे कुछ ज्यादा है
यूँही तुम मुझ से बात करती हो,
या कोई प्यार का इरादा है
अदायें दिल की जानता ही नहीं,
बन गयी हो मेरी सदा के लिए,
बन गयी हो मेरी सदा के लिए,
या मुझे यूँही तुम बनाती हो
कही बाहों में ना भर लूँ तुमको,
क्यों मेरे हौसले बढाती हो
हौसले और करो,
हौसले और करो,
पास आते ना डरो
दिल ना तोड़ेंगे अपना वादा है
यूँही तुम मुझ से बात करती हो,
या कोई प्यार का इरादा है
अदायें दिल की जानता ही नहीं
मेरा हुमदुम भी कितना सदा है
यूँही तुम मुझ से बात करती हो।
Given by ओझा विकास

Similar Tracks of Yunhi Tum Mijh Se Baat Karti Ho( Mohammed Rafi & Lata Mangeshkar )

Loading Time :0.20705485343933mem :1572864